पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में 26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए इस बैठक की मेजबानी मुख्यमंत्री के द्वारा की गई जिसमें बिहार झारखंड उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के मंत्री और वरीय अधिकारी शामिल रहें।
बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की खुशी की बात है कि आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक पटना में आयोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अमित शाह को अभिनंदन एवं स्वागत करता हूं।
उन्होंने बताया कि आप सब जानते हैं कि पूर्व में बंगाल, उड़ीसा एवं बिहार झारखंड, एक ही राज हुआ करता था वर्ष 1912 में बंगाल से अलग होकर बिहार एवं उड़ीसा राज्य अस्तित्व में आए। वर्ष 1936 में बिहार से उड़ीसा अलग हो गया था और 23 वर्ष पूर्व वर्ष 2000 में बिहार से झारखंड अलग हो गया इसलिए इन चारों राज्यों की स्थिति लगभग एक जैसी है। जब से हम सरकार में आए हैं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठकों में हमेशा जाते ही रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज की इस बैठक में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के बीच कई मुद्दों पर बात होनी है। बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री, विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, पश्चिम बंगाल के मंत्री चंद्रमा भट्टाचार्य, उड़ीसा के मंत्री प्रदीप कुमार, तुषार कांति बेहरा, झारखंड के मंत्री रामेश्वर उरांव, चंपई सोरेन, के साथ सभी बड़ी अधिकारी गण उपस्थित रहे।