औरंगाबाद: गोह प्रखंड के देवकुंड थाना क्षेत्र के देवकुंड बाजार में सोमवार की दोपहर 12:00 बजे एक युवक को कैंची घोंपकर घायल कर दिया गया। घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान नागा मठ स्थित निवासी एक युवक के रूप में की गई है।
सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज कराने पहुंचे घायल ने बताया कि अमझर शरीफ निवासी नौशाद साजन के द्वारा फेसबुक पर उसकी बहन की फोटो अभद्र गाने के साथ वायरल की गई थी जिसको लेकर मना किया गया लेकिन वह नही माना इसी क्रम के जब आज उसके दुकान पर पहुंचा और मोबाइल लेकर फ़ोटो डिलीट करने की कोशिश करने लगा तबतक साजन कैंची लेकर पेट मे घुसेड़ दिया। जिससे मैं जख्मी हो गया। फिलहाल इस घटना की सूचना देवकुंड पुलिस को दे दी गई है।