औरंगाबाद। शहर में एक जून 15 जून तक चलने वाली यातायात नियंत्रण प्रशिक्षण के लिया नालंदा से प्रशिक्षण के लिए आई महिला कांस्टेबल तबस्सुम बानो की मौत गुरुवार की शाम हिट वेब से हो गई।मृतका मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के चौराहा गांव की रहने वाली थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल 15 को प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद नालंदा जाने के लिए 3 बजे अपराहन पटना जाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन आई थी।मगर ट्रेन आने से पहले तेज धूप के कारण इनकी तबियत खराब हुई और वे गिर पड़ी।
आनन फानन में सहयोगियों की मदद से जीआरपी थाना के द्वारा उन्हे इलाज के लिए जम्होर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।मगर चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
महिला कांस्टेबल की मौत के बाद उनके साथ रही उनकी मित्र प्रतिमा कुमारी ने इसकी जानकारी उनके पति मो इरशाद को दी।इधर महिला कांस्टेबल की मौत की सूचना राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सह युवा कांग्रेस लीडर शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान को मिली और सूचना मिलते ही वे मदद में जुट गए और रात्रि एक बजे शव के पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजा।उन्होंने बताया कि परिजनों ने इस मौत को हिट वेब से हुई मौत बताया है।
हालांकि इस मामले में सिविल सर्जन रवि भूषण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी दी जा सकती है।उन्होंने बताया कि हिट वेब से ग्रसित मरीज के लिए सदर अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था है।उन्होंने कहा कि जैसे ही शरीर में कुछ भी असामान्य सा महसूस हो वैसे ही मरीज सदर अस्पताल पहुंचे। लेकिन मरीज यहां समय पर नहीं आ पाते हैं।
वही गुरुवार को ही मदनपुर थाना के बेलहर गांव निवासी 75 वर्षीय बाबूलाल सिंह की भी मौत हिट वेब से होने की बताई जा रही है।ग्रामीण व शिक्षक बिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी कैंसर रोग से पीड़ित है और उनका इलाज ये प्रतिमाह कराने के लिए जाते थे।वही मृतक का कोई बाल बच्चा नहीं है जो इनकी पत्नी को देख सके।स्थिति काफी असमंजस वाली है।हालांकि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया इनके गोत्र वाले कर रहे है।
मालूम हो कि जून का महीना बिहार के लिए काफी गर्म भरा महीना रह रहा है। इसको बिहार के कुछ जिलों में वहां के जिलाधिकारी ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।उसी येलो अलर्ट जोन में औरंगाबाद का भी शामिल है।मौसम विभाग द्वारा जारी मानचित्र में औरंगाबाद को 14 एवं 15 जून को सेवेयर हिट जोन में रखा गया था और यही स्थिति आज भी है। जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने आज यानी शुक्रवार को जिले में येलो एलर्ट जारी किया है।