एसबीआई ने संध्या शिविर के जरिए तेंदुआ पोखर गांव में विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी

2 Min Read
- विज्ञापन-

राजेश मिश्रा (औरंगाबाद): जिले में सदर प्रखंड के तेंदुआ पोखर ग्राम में एसबीआई ने संध्या शिविर लगाकर किसानों को जागरूक किया। उक्त शिविर में किसानों ने बैंक अधिकारियों से कई तरह के सवाल पूछे जिसे बैंक अधिकारियों द्वारा बहुत ही सरल भाषा में किसानों को समझाया गया। सीएम क्रेडिट नवनीत कुमार के द्वारा एसबीआई के विभिन्न योजनाओं के बारे में केसीसी, मुद्रा लोन, पशु ऋण के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और कहा गया कि आप आसानी से ऋण प्राप्त कर अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं।

- Advertisement -
Ad image

उन्होंने यह भी बताया कि आजकल बहुत से बिचौलिए भी सक्रिय होते हैं। जोकि तरह-तरह के प्रलोभन देकर ऋण माफ कराने की झांसा देकर रुपए ठग लेते हैं। ऐसे बिचौलियों से सदा दूर रहें और तनिक भी असुविधा होने पर सीधे शाखा से संपर्क करें क्योंकि एसबीआई हर मोड़ पर आपके साथ खड़ा है समय से ऋण चुकता कर देश के होनहार नागरिक बने। उन्होंने यह भी बताया कि समय से ऋण चुकत कर पुनः ऋण प्राप्त कर अपने व्यापार को बढ़ाएं।

उन्होंने बताया कि एसबीआई द्वारा समय-समय पर लोक अदालत के माध्यम से भी ऋण धारियों को विशेष छूट देकर रिन से छुटकारा पाने का अवसर प्रदान करती है। जिसका लाभ आप सब जरूर उठाएं। संध्या शिविर में उपस्थित रघुनंदन सिंह ने बताया कि यह एसबीआई द्वारा बहुत ही सराहनीय कदम है। जो कि ग्रामीण क्षेत्र में भी उपस्थित होकर आप सबो द्वारा इतनी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इस समझा शिविर में रघुनंदन सिंह, विष्णु देव सिंह, रामजी यादव, अजय यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मौके पर बैंक अधिकारी,विजयकांत सिन्हा, सीएम क्रेडिट नवनीत कुमार, फील्ड ऑफिसर अभिषेक झा उपस्थित रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page