औरंगाबाद: शहर के सिटी मॉल के समीप गुरुवार की रात एक युवक को नागरिकों ने चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने युवक की जान बचाई और सदर अस्पताल के इलाज करवाया। घायल युवक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी प्रफुल चरण के 30 वर्षीय पुत्र कमलकांत चरण के रूप में हुई है।
दोस्त से मिलने आया था शहर: सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज के दौरान घायल युवक कमलकांत चरण ने बताया कि वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त से मिलने के लिए औरंगाबाद शहर आया हुआ था। तभी सिटी मॉल के समीप खड़ी बाइक के पास वह आगे पीछे कर रहा था। जिससे मौजूद नागरिकों को लगा कि यह चोर है और गाड़ी की चोरी करने की फिराक में है। जिसके कारण नागरिको ने शक के आधार पर युवक को चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी।
नगर थाना की पुलिस ने बचाई जान: वही घटना की सूचना पाकर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि इस घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि बाइक चोर समझकर नागरिकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। फिलहाल उसका इलाज करवाया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।