औरंगाबाद: कुटुंबा प्रखंड के रिसियप थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-डाल्टनगंज मुख्य पथ के नेशनल हाईवे 139 पर बभंडीह मोड़ के समीप तेज रफ्तार दो बाइकों के बीच टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में झारखंड के हैदर नगर निवासी सतीश कुमार, संजय कुमार, रिसियप थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव निवासी रोहित कुमार एवं माली थाना क्षेत्र के फूलडिहा गांव निवासी दीपक कुमार शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश और संजय शहर स्थित श्री सीमेंट प्लांट में काम करता था। लेकिन एक महीने पूर्व दोनों ने काम छोड़ दिया। दोनों अपना सामान लेने के लिए सीमेंट प्लांट गया हुआ था। जहां से सामान लेकर वापस घर लौटते समय जैसे ही दोनों बभंडीह मोड़ के समीप पहुंचे की सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई और दोनों बाइक पर सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद बाइक की टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और चारों युवक को उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भिजवाया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दो युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।