औरंगाबाद: मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज पथ के दिहुली मोड़ के बाबाजी के कुटिया के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी प्रमोद लाल के 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार तथा घायल की पहचान उसी गांव के सीताराम साव के पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है वहीं दूसरे मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के हवसपुर निवासी रामा शंकर चंद्रवंशी के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है।
दो बाइकों की टक्कर में दो युवक की मौत: प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश अपने मित्र के साथ बाइक से शिवगंज की तरफ जा रहा था और दीपक अपने गांव हवसपुर से रफीगंज थाना क्षेत्र के चेइं गांव में बारात में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान दिहुली मोड़ के समीप बाबा जी कुटिया के पास दोनों बाइक के आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई और तीनों सड़क पर घायल होकर तड़प रहे थे। तभी तेलडीहा गांव निवासी निखिल कुमार सिंह ने जो कि वार से एक शादी समारोह से लौट रहे थे और उन्होंने ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। मगर चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़: वहीं चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद नीतीश और नीरज की हालत को काफी गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। परिजन नीरज को लेकर मगध मेडिकल गया गए और नीतीश को लेकर जमुहार जा रहे थे लेकिन बारुण पहुंचते-पहुंचते नीतीश ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद नगर थाना की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूटा हुआ है।