दलित छात्रा अनामिका के हत्यारें को सरकार फांसी दिलाये,रामकृपाल यादव

4 Min Read
- विज्ञापन-

मसौढ़ी। बुधवार को भारत सरकार के पूर्व ग्रामीण राज्य मंत्री एवं वर्तमान बीजेपी से पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद रामकृपाल यादव एवं साथ में प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने नदवां स्टेशन स्थित ग्राम काजीचक चपौर मृतक दलित छात्रा अनामिका कुमारी के घर पर जाकर पिता कमलेश पासवान एवं मां से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।

- Advertisement -
Ad image

सांसद रामकृपाल यादव को परिजनों ने बताया कि मेरी बेटी अनामिका कुमारी बहुत ही पढ़ने लिखने होनहार छात्रा थी इस बार मसौढ़ी में अनुमंडलीय अस्तर मैट्रिक का परीक्षा में टॉप की थी और इंटर का कोचिंग पढ़ने गांव से नगर में जाती थी और उसका सपना था कि आईएएस बनकर पटना जिला, मसौढ़ी, गांव का नाम रौशन करेंगी यह सपना ही रह गया।

परिजनों ने सांसद रामकृपाल यादव से कहा कि अनामिका के हत्यारें फंटुस यादव को सरकार उसको इसपीडी ट्रायल कराकर तीन महीने के अन्दर ऐसे दरिंदो को फांसी हो तब जाकर मेरी बेटी अनामिका की आत्मा को शांति मिलेगी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि मसौढ़ी होनहार दलित छात्रा अनामिका कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और स्थानीय पुलिस प्रशासन को अभी तक अभियुक्त फंटुस यादव को गिरफ्तार नहीं किया है, नीतीश सरकार में दलित की बेटी सुरक्षित नहीं है और बिहार में बेलगाम हो रहे अपराधियों सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है पटना जिला के पास में में कोई ऐसा दिन नहीं गोलियों का तरतरआहट की आवाज नहीं गुंजती है। महागंठबंधन की सरकार में दलित, किसान,छात्र, मजदूर एवं आम हो या खास हो हर दिन किसी ना किसी की हत्या हो रही है बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

सांसद रामकृपाल यादव ने पटना सीनियर एसपी से फोन पर बात कर शीघ्र ही दलित छात्रा अनामिका की हत्यारें फंटुस यादव को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल करवा कर सजा दिलवाए और आस पास में पेट्रोलिंग पुलिस से करवाएं मनचले एवं अपराधियों को सख्ती से पालन करें। ग्रामीण जनता की कहना है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन अपने जिम्मेदारी का पालन नहीं कर रही है।

प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने का की बिहार में अब नितीश सरकार का एकबाल समाप्त हो गई है बिहार चलना अब इनके बस में नहीं है बढ़ते अपराध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद से इस्तीफा देकर सन्यास लेना चाहिए।

श्री यादव ने पटना डीएम से फोन पर बात कर स्पीडी ट्रायल करवा कर शीघ्र ही ऐसे दरिंदो हत्यारे की फांसी हो ताकि समाज में अमन-चैन कायम रहे और सरकार दलित परिवार को हत्या होने पर आठ लाख चालीस हजार रुपए अनामिका के परिजनों को मुआवजा राशि देने को कहा और डीएम साहब ने अपने अधिकारीयों को भेज कर मुआवजा राशि देने को बोलें है।

इस मौके पर मसौढ़ी नगर मंडल अध्यक्ष संजय केसरी, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, इन्दल पासवान, दिलीप पासवान, मुन्ना पासवान,नागा यादव, सुरेन्द्र कुमार, कुमार अरूण, सुदामा पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page