राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने सांसदों चौधरी महबूब अली कैसर, चंदन सिंह एवं बिहार पार्टी अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज के साथ दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि पशुपति कुमार पारस और तीनों सांसदों की भाजपा अध्यक्ष से तीस मिनट की बेहद ही सौहार्दपूर्ण मुलाकात के दौरान बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की रणनीति के अलावा कई अहम मुद्दों पर भी बात हुई तथा लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी चालीसों सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर एकजुटता पर बल दिया।