औरंगाबाद: देव रोड में रविवार को एक पिक अप वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी और तेजी से भाग निकला।पिक अप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव लाया गया।मगर दोनो की स्थिति गंभीर देखते ही उन्हे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां जानकारी के बाद पहुंचे परिजन दोनो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।परंतु यहां भी आवश्यक इलाज के पश्चात दोनो को हायर सेंटर भेज दिया गया है।
घायल हुए बाइक सवार की पहचान देव थाना क्षेत्र के ही बेढ़नी गांव निवासी रघुनंदन सिंह एवं सलैया थाना क्षेत्र के उधन बिगहा निवासी धर्मेंद्र राम के रूप में की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुनंदन सिंह सलैया थाना क्षेत्र के चेई गांव शनिवार को अपने एक रिश्तेदार के घर आए हुए थे।रघुनंदन सिंह के दामाद ने अपने मित्र धर्मेंद्र राम को अपने ससुर को बेढ़नी गांव पहुंचाने के लिए कहा।
चुकी उधन बिगहा चेई गांव से नजदीक थी इसलिए धर्मेंद्र अपनी बाइक से लेकर उन्हे बेढ़नी जा रहे थे।इसी दौरान देव के समीप ही उनकी बाइक में पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी और दोनो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।सदर अस्पताल पहुंचे ग्रामीण रमेश राम एवं पप्पू कुमार दोनो को इलाज के लिए लेकर हायर सेंटर लेकर चले गए।