औरंगाबाद: बारुण थाना क्षेत्र के पोखराही गांव के समीप सोमवार की सुबह एक बाइक के अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित दीवाल में टकराने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया और इसकी सूचना परिजनों को दी गई। सदर अस्पताल में युवक का चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया।
घायल बाइक सवार की पहचान नबीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के कचनपुर गांव निवासी सत्येंद्र मेहता के पुत्र पिंटू मेहता के रूप में की गई है। बताया जाता है कि पिंटू अपने गांव से बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव आया हुआ था और वह टेंगरा से फिर अपने घर वापस जा रहा था। तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दीवाल से टकरा गई और वह हादसे का शिकार हो गया।