औरंगाबाद: जम्होर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद पटना मुख्य स्थित नेशनल हाईवे 139 पर चित्रगोपी मोड़ के समीप सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। जहां एक तेज रफ्तार बस एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बाइक में टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। मृतक युवक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के कचनपुर टोला स्थित जगजीत बिगहा गांव निवासी ललन यादव के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूटा हुआ है।
ससुराल व मामा घर से लौटते वक्त हुआ हादसे का शिकार: जानकारी के अनुसार युवक अपने घर से बाइक पर सवार होकर ओबरा थाना क्षेत्र के सादा बिगहा गांव ससुराल गया हुआ था। जिसके बाद वह रुत खाप गांव अपने मामा के घर चला गया। जहां से घर लौटने के दौरान जैसे ही चित्रगोपी मोड़ के समीप पहुंचा की सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस, ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में बाइक में टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया।
घटना के बाद पत्नी व दो मासूम हुए बेसहारा: इस घटना के बाद बस चालक बस लेकर आसानी से फरार हो गया। इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा युवक को ऑटो के माध्यम से औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन चीत्कार मार रोने लगे। बताया जाता है कि युवक का शादी तीन वर्ष पूर्व हुआ था। जिसके एक बेटा व एक बेटी है। वहीं पत्नी अपने बच्चों को साथ मे लेकर बिलख बिलख रो रही है।
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा: इस घटना के बाद घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई। जिसके आलोक में सदर अस्पताल पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।