बनारस से मां की दवा लेकर लौट रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत, टूटा दुखो का पहाड़

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद: गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मुख्य रेलखंड के अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान गिरकर एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के रुद्रखाप गांव निवासी कौशल पासवान के 27 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश बाहर रहकर मजदूरी करता था। राकेश के मां की तबियत खराब था तो वह घर चला आया। जिसके बाद वह मां की दवा के लिए बीएचयू बनारस चला गया। जहां से दवा लेकर घर लौटने के दौरान अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान वह अनियंत्रित हो गया और कटने से उसकी मौत हो गयी।

- Advertisement -
Ad image

आधार कार्ड से पहचान कर मजदूरों ने परिजनों को दी सूचना: हालांकि घटना के दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोग इधर इधर भागने लगे। वहीं काम कर रहे मजदूरों ने आधार कार्ड से पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन स्टेशन पहुंचे तो देखा कि ट्रेन से कटकर शव क्षत-विक्षत हो गया है। घटना के बाद जीआरपी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा: इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के दो छोटे छोटे मासूम बच्चें है। हादसे के बाद परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page