साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मार्च में बकाए बिजली बिल के शत प्रतिशत वसूली हेतु दिए गए निर्देश के आलोक में औरंगाबाद बिजली कार्यालय व्यापक पैमाने पर अभियान चला रहा है इस अभियान के तहत की गई कार्रवाई में औरंगाबाद प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी से बिजली जलाते पकड़े जाने पर विगत दिनों कुल 46 प्राथमिकी दर्ज करते हुए विभाग ने जुर्माना भी लगाया है।
बताते चलें कि विभाग ने मुख्यालय के निर्देश के आलोक में बकाया बिल के वसुली हेतु प्रमंडल स्तर पर कुल 45 गैंग बनाया है, जिसमें से 10 गैंग औरंगाबाद शहरी क्षेत्र के बिजली बिल बकायदारों से बिजली बिल वसूली का कार्य करेंगे इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री दीपक कुमार में बताया कि औरंगाबाद प्रमंडल में बिजली बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या मात्र 40% है जिससे कंपनी द्वारा ली जा रही बिजली के सापेक्ष में बहुत ही काम राजस्व का संग्रहण हो पा रहा है।
जिसे देखते हुए कंपनी मुख्यालय के निर्देश के आलोक में औरंगाबाद प्रमंडल में बिजली बिल बकायेदारों से बिजली बिल की वसूली का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है। वैसे उपभोक्ता जिन्होंने एक माह से अधिक समय से बिजली बिल बकाया रखा है उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा औरंगाबाद प्रमंडल स्तर पर कुल 10000 से ज्यादा उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है।
उनसे बकाया बिल कि वसुली का कार्य किया जाना है । दीपक कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह तत्काल अपना बकाया बिल भुगतान कर दें अन्यथा विभाग को विवश होकर उनका विद्युत कनेक्शन काटना पड़ेगा साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली कनेक्शन कट जाने के बाद बिना बिजली बिल भुगतान एवं रीकनेक्शन चार्ज दिए बिजली का उपयोग करने पर अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा।
श्री कुमार ने चोरी से बिजली जलाने, बिजली बिल भुगतान नहीं करने, बिजली मीटर के साथ छेड़छाड़ करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध कड़ी कारवाई किए जाने की बात कही है।