बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र बभंडी में राज्य पुरस्कार परिक्षण शिविर का किया आयोजन

3 Min Read
- विज्ञापन-

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड बुद्ध मार्ग पटना के निर्देशानुसार जिला प्रशिक्षण केंद्र बभंडी में श्रीनिवास कुमार राज्य सचिव एवं पूनम कुमारी राज्य संगठन आयुक्त गाइड के संयुक्त नेतृत्व में दिनांक 21 नवंबर 2023 से 24 नवंबर 2023 तक राज्य पुरस्कार परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कैमूर जहानाबाद एवं नवादा बाद जिला से कल 64 स्काउट गाइड ने भाग लिया इन सभी स्काउट गाइड को राज्य पुरस्कार से संबंधित विषयों की लिखित एवं मौखिक जांच की गई।

- Advertisement -
Ad image

इस क्रम में नियम प्रतिज्ञा प्रार्थना झंडा गीत बाया हाथ मिलाना सिद्धांत नक्शा बनाना प्राथमिक सहायता पायनियरिंग कंपास के साथ-साथ लॉग बुक की जांच की गई कैंप क्राफ्ट के अंतर्गत स्काउट गाइड द्वारा तंबू लगाना तथा पायनियरिंग में ट्रेसल का निर्माण एवं कैंप सजावट से संबंधित जानकारी दी गई।

स्काउट गाइड को शिविर जीवन जीने से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं राज्य पुरस्कार तक के सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया शिविर के समापन के अवसर पर आयोजित ग्रैंड कैंप फायर मैं मुख्य अतिथि के रूप में डीपीओ स्थापना दयाशंकर सिंह डीपीओ सर्व शिक्षा गार्गी कुमारी एवं अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी गण ने भाग लिया और अपने संबोधन के क्रम में स्काउटिंग जीवन जीने की कला है साथ ही स्काउट गाइड जीवन को अनुशासित बनाने में सहायक सिद्ध होती है,और इसके माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें एक नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अतः आज के परिवेश में सभी के लिए स्काउट गाइड का प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण है शिविर समापन के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्म के लोग एक साथ भाग लिए और पूरे विश्व में सर्वधर्म का संभाव कायम हो इसकी कामना की तत्पश्चात खुला वर्ग का आयोजन किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ झंडा वतरण कर शिविर का समापन किया गया।

इस शिविर के सफल संचालन में दिलीप कुमार जिला संगठन आयुक्त स्काउट कैमूर हरिशंकर कुमार जिला संगठन आयुक्त जहानाबाद एवं अरविंद कुमार सहायक जिला संगठन आयुक्त कैमूर ने परीक्षक के रूप में एवं जयशंकर तिवारी तथा लालू कुमार रोवर ने सहयोग प्रदान किया

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page