बिहार प्रदेश अल्पसंख्या महासचिव साबिर हुसैन ने दावा किया है की सूची के प्रकाशित होते ही लगभग जिला के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के साथियों से वार्ता होने पर यह जानकारी मिली की अल्पसंख्या प्रदेश अध्यक्ष अशरफ हुसैन अध्यक्ष बने तो बने! लेकिन आर्थिक स्थिति से जूझने के वजह से डोनेशन ले लेकर इन्होंने जिला एवं प्रदेश में पदाधिकारी को स्थान दिए!
जिसे साथियों में काफी आक्रोश है! दल बदलने पर भी लोग विचार कर रहे हैं! अभी तक सूचना के मुताबिक सभी साथी LJP रामविलास पासवान की पार्टी में सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं!
माननीय मुख्यमंत्री के प्रति जो साथियों में आस्था था और है लेकिन अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष के गलत नीति के कारण हम सभी साथी जल्द ही पार्टी से अलविदा कह सकते हैं!