बिहार में भ्रष्टाचार एवं अफसर शाही पराकाष्ठा पार कर चुका है,डॉ संजय रघुवर

2 Min Read
- विज्ञापन-

मगधांचल समग्र विकास समिति के अध्यक्ष डॉ संजय रघुवर ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार एवं अफसर शाही पराकाष्ठा पार कर चुका है, भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों के विरुद्ध कार्यवाही करने में मौजूद जनता दल(U) एवं भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त सरकार पूर्ण रूप से विफल है। डॉ संजय रघुवर ने कहा कि विगत ढाई वर्षो से लोकायुक्त के पद रिक्त है,

- Advertisement -
Ad image

यहां तक की लोकायुक्त सचिवालय के सचिव का भी पद रिक्त है, हजारों की संख्या में भ्रष्टाचार से संबंधित परिवाद लोकायुक्त कार्यालय में लंबित पड़ा हुआ है, इसी तरह से विगत 5-7 महीना से बिहार मानवाधिकार आयोग के सदस्यों (पीठासीन पदाधिकारियों) का पद रिक्त है ,जिससे पुलिस के द्वारा मानव अधिकार हनन और अपराधिक कांडों को रफा दफा करने के मामले में सुनवाई नहीं हो रही है।

डॉ संजय रघुवर ने आगे कहा कि लोकायुक्त के पद ढाई वर्षो से रिक्त रहने एवं मानवाधिकार आयोग के सदस्यों के पद रिक्त रहने के विरुद्ध आवाज नहीं उठाने के मामले में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल भी जिम्मेवार है, और इस जिम्मेवारी से सामाजिक संगठनों को भी मुक्त नहीं किया जा सकता है ,डॉ संजय रघुवर ने बताया कि वह इस मामले में बिहार के महामहिम राज्यपाल एवं मुख्य सचिव बिहार सरकार को ज्ञापन सौंप रहे हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page