भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह द्वारा मंगलवार को काराकाट लोक सभाक्षेत्र में रोड शो किया गया था। पवन सिंह के रोड शो में सैकड़ो गाड़ियों का काफिला शामिल था।
जिसको लेकर रोहतास जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा चुनाव आचार संहिता उलझन को लेकर जिले के पास स्थानों में पवन सिंह के विरुद्ध प्राथमिक के दर्ज की गई है। रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के अकोढ़ी गोला थाने में पवन सिंह के विरोध चुनाव आचार संहिता उलझन को लेकर प्राथमिक की दर्ज की गई है।
जिसमें अनुमति से अधिक गाड़ियों का काफिला रोड शो में शामिल किया गया था। वही बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी अनिल बसाक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के राजपुर, काराकाट, बिक्रमगंज और संझौली थाने में पवन सिंह के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिक की दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि रोड शो के लिए सिर्फ पाँच गाड़ियों की ही अनुमति दी गई थी। लेकिन उनके समर्थकों के द्वारा पवन सिंह के रोड शो में सैकड़ो गाड़ियों का काफिला शामिल किया गया था। जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके अलावा पवन सिंह के रोड शो में शामिल कई गाड़ियों में स्टिकर लगाए गए थे।उसी के आधार पर प्राथमिक की दर्ज की गई है।