भगत की कोठी-दानापुर विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन 04813/04814 का संचालन

2 Min Read
- विज्ञापन-

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन अवधि में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने हेतु विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इस पहल के तहत, भगत की कोठी (जोधपुर) और दानापुर (पटना) के बीच विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन संख्या 04813/04814 के संचालन की घोषणा की गई है। यह ट्रेन राजस्थान और बिहार के बीच सुगम, आरामदायक और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित करेगी।

- Advertisement -
Ad image

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह ट्रेन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। ट्रेन का संचालन 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगा और 26 जून 2025 तक चलेगा, जिसमें दोनों दिशाओं में कुल 20 यात्राएँ (प्रत्येक दिशा में 10-10 यात्राएँ) शामिल होंगी।

ट्रेन संख्या 04813 भगत की कोठी से दानापुर के लिए प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी। यह ट्रेन भगत की कोठी (BGKT) से शाम 17:20 बजे प्रस्थान करेगी, अगले दिन सुबह 14:00 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (DDU) पर पहुँचेगी और उसी दिन शाम 17:15 बजे दानापुर (DNR) अपने गंतव्य पर पहुँचेगा

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वहीं, ट्रेन संख्या 04814 दानापुर से भगत की कोठी के लिए प्रत्येक गुरुवार को संचालित होगी। यह ट्रेन दानापुर से शाम 18:45 बजे प्रस्थान करेगी, 23:30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (DDU) पर पहुँचेगी और तीसरे दिन रात 01:00 बजे भगत की कोठी अपने गंतव्य पर पहुँचेगी।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page