औरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री भूमि सुधार एवं राजस्व डॉ. दिलीप जायसवाल से शिष्टाचार मुलाकात की और प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिलने पर उन्हे बधाई दी।
इस दौरान श्री कुमार ने नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया और संगठन को मजबूत करने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से बातचीत की। श्री कुमार ने संगठन के मजबुती में अवरोधक बनने वाले अवरोधकों को दूर करने पर भी खुलकर अपनी बातों को रखा।
श्री कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव में बहुमत के आंकड़े से काफी आगे तक जाने के लिए बूथ स्तर तक कई चरणों की बैठक करने और कार्यकर्ताओं को ऊर्जांवित करने पर जोर दिया।