वैशाली। बालू माफिया के हमले में शहीद हुए बिहार पुलिस के अवर निरीक्षक को लेकर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री ने गजब दलील दे दिया है। मंत्री चंद्रशेखर ने बालू माफियाओं पर एक्शन की बात कहने के बजाए कहा है कि इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं यह कोई नई बात नहीं है। उन्होनें कहा की उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश इन कई राज्यों का लेकर बताया की की यहां पर नही हुईं है। यह कोई पहली घटना थोड़े ही है यह सब होते रहता है।
विदित हो कि वैशाली जिले के बलिगाव थाना क्षेत्र के भगवानपुर खजब्बती गांव के रहने वाले अवर निरीक्षक प्रभात रंजन को जमुई में बालू माफिया ने बालु लोड ट्रक से रौंद डाला था जिसमे दरोगा की मौत हो गई थी। विदित हो कि बालू माफिया के हौसले इतने बुलंत हो गए हैं कि वे पुलिसकर्मियों की हत्या करने से बाज नहीं आते हैं। जमुई में अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ने गए दारोगा और उनकी टीम को बालू माफिया के ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया। जिससे दारोगा की मौत हो गयी है जबकि अन्य पुलिसकर्मी जख्मी है जिन्हे इलाज़ चल रहा है।
सीतामढ़ी जाने के क्रम में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री से भगवानपुर के तेजस्वी यादव चौक पर मीडिया कर्मियों ने दारोगा प्रभात रंजन की हत्या से जुड़े सवाल किया तो मंत्री चंद्रशेखर ने हैरान करने वाला जबाब दे दिया है। अपराधियों द्वारा लगातार पुलिसकर्मियों को टारगेट करने के सवाल पर चंद्रशेखर ने शर्मनाक बयान दिया और कहा कि ये नई घटना है और पहली बार हुई है इससे पहले भी कई बार हो चुका है। उत्तर प्रदेश में नहीं होता है मध्य प्रदेश में नहीं होता है। इस तरह की घटनाएं बिहार के अन्दर तो होती रही हैं।