औरंगाबाद: ओबरा थाना क्षेत्र के परसा मोड़ के समीप बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर ही एक की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. वैसे मृतक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के सिंघी गांव निवासी 22 वर्षीय संटू कुमार जबकि घायल की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव निवासी बीरेंद्र पासवान के 25 वर्षीय पुत्र सरोज पासवान के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक दोनो आपस मे जीजा साला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार संटू अपनी फुफेरी बहन के घर बेल गया हुआ था. जिसके बाद वह शाम में अपने जीजा के साथ घर जाने के लिए बराही बाजार गाड़ी पकड़ने के लिए जा रहा था. इस दौरान बाइक सिंटू ही चला रहा था. लेकिन जैसे ही बेल गांव से बाहर निकला तभी बेल मोड़ पर एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही संटू की मौत हो गयी जबकि सरोज गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसकी सूचना ओबरा थाना की पुलिस व परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस व परिजन घटनास्थल पहुंची जहां से दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने संटू को मृत घोषित कर दिया.
वहीं सरोज की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन यहां भी इलाज की उचित व्यवस्था नही होने के कारण सरोज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वैसे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण सरोज भी जीवन और मौत से जूझ रहा है. घटना के बाद ओबरा थाना की पुलिस सिंटू के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया. इस हृदय विदारक घटना के बाद परिवारों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हालांकि इस घटना के संबंध में ओबरा थाना अध्यक्ष पंकज सैनी ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर है. घटना के बाद पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.