औरंगाबाद. बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर दो शिक्षिका की मौत हो गई. घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन गम्हारी समीप की है. मृतकों में फेसर निवासी 35 वर्षीय शिक्षिका मीरा कुमारी व 38 वर्षीय शिक्षिका सविता कुमारी शामिल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो महिला शिक्षिका गमहारी मध्य विद्यालय की शिक्षिका थी. दोनो प्रतिदिन एक साथ विद्यालय पढ़ाने जाती थी. बुधवार की सुबह दोनो स्कूल जाने के लिए एक साथ घर से निकली और दोनो ट्रेन की चपेट में गयी, जिसके कारण दोनो की दर्दनाक मौत हो गयी.
हालांकि दोनों महिला शिक्षिका ट्रेन की चपेट में कैसे आई इसकी जानकारी नहीं हो सकी. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों द्वारा इसकी सूचना फेसर रेलवे पुलिस व स्थानीय थाना को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और सूचना परिजनों को दी.
सूचना पर पहुंचे परिजन शव से लिपटकर चित्कार उठे. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.