मधुबनी।कुमार गौरव एंकर मधुबनी में इंडो नेपाल बॉर्डर पर भारतीय सीमा में SSB ने उज्बेकिस्तान की एक महिला को भारतीय सीमा में प्रवेश के दौरान पकड़ा, मामला लौकहा थाना क्षेत्र का है बताया जाता है की SSB ने भारत-नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 246 के समीप स्थित कस्टम चेकपोस्ट पर उज्बेकिस्तान देश की एक महिला को बिना दस्तावेज अवैध तरीके से प्रवेश करने पर पकड़ा।
जानकारी देते हुए एसएसबी इंस्पेक्टर राजकुमार रोजमर्रा की तरह गुरूवार की सुबह 09: 30 बजे सीमा के चेकपोस्ट पर तैनात जवान दोनों देशों से आने-जानेवाले लोगों पर निगरानी जमाए हुए थी साथ ही उनके समानों की भी तलाशी ली जा रही थी तभी नेपाल से भारत की ओर आ रही एक महिला पर शक हुआ जहां पुछताछ के दौरान महिला घबराने लगी।
जिसे कैम्प ले जाया गया तथा स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार मंडल, आईवी एवं अन्य बलकर्मियो की मदद से सघन्न पुछताछ की गई जहां महिला ने अपनी पहचान उज्बेकिस्तान देश की कुक्चे गांव के गली न० 35 बी निवासी दवलत किजी के 25 वर्षीया बेटी खुजेवा जिलोला के रूप में बताई। वहीं महिला ने आगे बताते हुए कहा कि वह काठमांडू से दिल्ली अपने दोस्त राकेश के पास जा रही थी जो दिल्ली में गाड़ी चालक है।
महिला कि तलाशी के दौरान द्वारकापुरी पते का फर्जी आधार कार्ड, 1260 रूपए नेपाली करेंसी, 5 डॉलर, भारतीय मुद्रा के 20 रूपए, युएई के 3 सिक्के, 1वीवो मोबाइल, 3 सिम कार्ड तथा 1 सूटकेस बरामद हुआ। वहीं एसएसबी ने महिला के दिये गये बयान एवं पर्याप्त दस्तावेज के नहीं रहने पर अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के अपराध में लौकहा थाने में प्रतिवेदन दिया। थानाध्यक्ष लौकहा ने एसएसबी के दिये गये प्रतिवेदन पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया कर रही है।