औरंगाबाद: शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर सीमेंट प्लांट के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वैसे बाइक सवार की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया.
हादसे में घायल युवक की पहचान ढिबरा थाना क्षेत्र के बालूगंज निवासी राजेश्वर सिंह के 35 वर्षीय पुत्र जयराम के रूप में की गई हैं. हालाकि युवक कहां जा राजा था इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. क्योंकि इसके साथ कोई नही था और उसकी हालत काफी ज्यादा नाजुक होने के कारण वह बता नही पाया.
इस दौरान मानवता का परिचय देते हुए कुछ स्थानीय लोग सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद उसे इलाज के लिए गया लेकर गए. वैसे इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल हुए जयराम की स्थिति को काफी नाजुक बताई है.