टीबी का जांच और उपचार प्रक्रिया में मददगार साबित हो रहा आरोग्य साथी ऐप

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। टीबी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए टीबी आरोग्य एप का इस्तेमाल उन्हें रोग से सुरक्षित रखने में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहा है. मरीजों की सुविधा का ध्यान रखने के लिए एप के माध्यम से आवश्यक जानकारियां मुहैया कराने के लिए यह एप एक महत्वपूर्ण डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में मददगार सिद्ध हो रहा है. इस एप के माध्यम से रोगी अपनी आइडी डाल निश्चय योजना द्वारा मिलने वाली राशि की स्थिति भी देख सकते हैं. साथ ही दवा के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत इस एप को विकसित किया गया है.

- Advertisement -
Ad image

जांच और उपचार में मददगार है यह एप

जिला संचारी रोग पदाधिकारी सह टीबी नोडल अधिकारी डॉ रवि रंजन  ने बताया कि टीबी आरोग्य एप पर एनटीईपी के तहत पंजीकृत रोगी के लिए यह एक रिकॉर्ड के रूप में काम करता है. टीबी जांच और उपचार की जानकारी के साथ यह दूसरी सुविधाओं के बारे में जानकारी देता है. इस एप की मदद से पोषण संबंधी सहायता और काउं​सलिंग की जानकारी ली जा सकती है.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मोबाइल फोन पर कर सकते हैं डाउनलोड

डॉ रवि रंजन ने बताया कि एप एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. एप इंस्टॉल करने बाद उसपर रजिस्टर किया जाता है. इमें मोबाइल नंबर देने पर एक ओटीपी नंबर आता है जिसके वेरिफिकेशन के बाद एप के इस्तेमाल करने की स्वीकृति आती है. इसमें रोगी को अपना नाम, उम्र सहित अन्य आवश्यक जानकारी साझा करनी होती है. इसके बाद टीबी आरोग्य एप मोबाइल फोन पर एक्टिव हो जाता है.

एप की मदद से इलाज संबंधी आवश्यक सुविधा मिलने में आसानी होती है. बताया कि जिला में कई टीबी मरीज एप की मदद से रोग व इलाज के बारे में काफी जानकारी ले पा रहे हैं. बताया कि  मरीज अपने खाते में आने वाली निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपए की राशि के बारे में भी अपडेट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page