औरंगाबाद: औरंगाबाद-हरिहरगंज रोड के संडा गांव के समीप नेशनल हाईवे 139 पर शुक्रवार की रात 11 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक 18 वर्षीय युवक घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस की गस्ती गाड़ी ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुम्बा पहुचाया। मगर उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया।
रात्रि में 12 बजे के बाद पहुंचे घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। मगर यहां इलाज की उचित व्यवस्था नही रहने के कारण रात्रि एक बजे बेहतर इलाज हेतु उसे मगध रेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया कि लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान डाल्टेनगंज के कृष्णा प्रजापति के 18 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप के की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू औरंगाबाद से डाल्टेनगंज की तरफ देर रात जा रहा था तभी अज्ञात वाहन के चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गया।