बिहार में लगातार नए-नए स्टार्टअप्स उभर कर आ रहे हैं और ऐसा ही एक यूनिक इनोवेटिव स्टार्टअप आया है QuizParlour जो कि छात्रों के लिए बनाया गया है। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके छात्र अपनी प्रैक्टिस को बेहतर बनाने के साथ-साथ बड़े प्राइज भी जीत सकते हैं। इस ऐप को पूरी तरह से भारत में बनाया गया है जिससे सभी यूजर्स का डेटा सुरक्षित और सुरक्षित हो और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर “QuizParlour: Prep & Win” के नाम से उपलब्ध है।
शुरुआत कैसे हुई:
सरकारी एग्जाम्स की तैयारी कर रहे ज्यादातर छात्र आर्थिक रूप से मध्यम या निम्न परिवार के होते हैं और उन्हें तैयारी के दौरान पैसों की तंगी होती है, साथ ही साथ मॉक टेस्ट और कोचिंग और अब बढ़ते इंटरनेट के दाम अलग।
ऐसे में गोबिंचक कर्मा भगवान के रहने वाले आनंद कुमार के दिमाग में आइडिया आया कि क्यों न ऐसा प्लेटफार्म बनाया जाए जिससे छात्र अपने टैलेंट के दम पर अपनी पढ़ाई का खर्च खुद ही उठा सकें और बस उन्होंने इस आइडिया को अपने दोस्त प्रवीण कुमार के साथ शेयर किया और दोनों ने मिलकर इस पर काम करना शुरू किया और आगे चलकर दिवाकर कुमार पांडे ने भी इनका पूरा सहयोग किया जो कि प्रवीण के साथ मिलकर CoderSoftech नामक एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी भी चलाते हैं।
ऐप के बारे में:
यह ऐप बिलकुल छात्रों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिसे ओपन करने के बाद कोई भी क्विज में हिंदी और इंग्लिश किसी भी भाषा में पार्टिसिपेट कर सकते हैं और अपने स्कोर के अनुसार प्राइज जीत सकते हैं।
आत्मनिर्भर बनाना है इनका विज़न:
इस ऐप को इस विज़न के साथ बनाया गया है जिससे छात्र अपनी तैयारी के लिए पूरी तरह से अपने पैरेंट्स के ऊपर आश्रित न हों बल्कि अपने टैलेंट के हिसाब से अपनी तैयारी करें। अगले 2 साल में अन्य 5 भाषाओं (मराठी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम) के छात्रों के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा।