भारतमाला परियोजना अंतर्गत परियोजना में रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में समस्याओं को समाधान को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री (भा०प्र०से०), जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में नबीनगर अंचल अंतर्गत भारतमाला परियोजना अंतर्गत (वाराणसी रांची कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस) पथ निर्माण हेतु रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में समस्याओं का समाधान हेतु को बैरीयांवा पंचायत के साया ग्राम के सूर्य मंदिर प्रांगण में संबंधित रैयतों के साथ सार्वजनिक बैठक एवं शिविर आयोजित किया गया।

- Advertisement -
Ad image

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा रैयतों को मुआवजे में हो रही समस्या के समाधान को लेकर वार्ता किया गया। वार्ता के क्रम में जिला पदाधिकारी महादेव द्वारा सभी रैयतों को जमीन से संबंधित दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिए एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी भूमि रैयतों को मुआवजे में होने वाले जमीनी संबंधित समस्या को सुलभ तरीके से समाधान करें।

इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा रैयतों से प्राप्त कागजातों की समीक्षा किया गया। उपस्थित रैयतों ने एलपीसी बनाने में आ रही दिक्कत की बात उनके सामने रखी, जिस पर जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को भूमि अधिग्रहण से जुड़े रैयतों के एलपीसी को शिविर में ही अपडेट करने का निर्देश दिया। साथ ही शिविर में ही वंशावली का भी सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित रैयतों से यथाशीघ्र आवश्यक कागजात जमा करने की अपील कीया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

साथ ही साथ जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित एजेंसी को फसल कटने उपरांत पथ निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।

उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, भू-अर्जन पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद सुमन , अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर श्वेतांक लाल, अंचल अधिकारी निकहट परवीण, समेत प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में रैयत मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page