औरंगाबाद। BCCI के अधीन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल बॉडी मीटिंग में विलेज प्रीमियर लीग का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है। लीग के माध्यम से गांव-गाँव तक पहुंच कर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रतिभा को उभारने का पहल किया गया है।
मीटिंग में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल रहे खिलाड़ियों को ऊपर आकर खेलने का मौका मिलेगा जिससे उनको अपना प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रकार BCCI के द्वारा किए जाने वाले इस पहल से गांवों में छिपी प्रतिभा सामने आएगी और देश को अच्छे क्रिकेटर मिलेंगे।
ज्ञात हो कि विगत 18 अगस्त 2024 को BCA के जनरल बॉडी मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने सरफराज हुसैन को विलेज प्रीमियर लीग का अध्यक्ष बनाया है। BCCI के इस पहल का औरंगाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, सचिव कुमार उज्जवल उर्फ रिशु, कोषाध्यक्ष शशांक शेखर, संयुक्त सचिव अखौरी अमित सिन्हा ने स्वागत किया है और हर्ष जताया है।