औरंगाबाद। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए एक जून को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के लिए काराकाट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने औरंगाबाद के दाऊदनगर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने बयानों के तीर छोड़कर इंडिया गठबंधन को लहू लुहान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा.जन संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने यहां माले को चुनावी मैदान में उतारा है और माले की जीत का मतलब बिहार में एक बार फिर नक्सलवाद बढ़ेगा. क्योंकि लालू यादव तेल पिलावन और लाठिया घुमावन की राजनीति बिहार करना चाहते हैं.
पिछले दस वर्षों से नरेंद्र मोदी की सरकार ने विकास की गंगा बहाई है और देश को आतंकवाद, उग्रवाद, भ्रष्टाचार से मुक्त कराया है.मगर भ्रष्टाचार की जनक घमंडिया गठबंधन एक बार फिर मतदाताओं को गुमराह करके अपहरण, हत्या, डकैती, फिरौती को फिर से चलाना चाहते है. लेकिन हम सबको इससे बचना है. तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है और काराकाट से कुशवाहा जी को भारी मतों से जितना है. गृहमंत्री ने कहा कि लालू जी मुसलमानों को 100 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की बात करते हैं. में पूछता हूं कहां से देंगे.बंगाल, कर्नाटक एवं हैदराबाद में घमंडिया गठबंधन ने मुसलमानों को आरक्षण दिया. लेकिन जहां जहां आरक्षण दिया गया वहां वहां पिछड़ा समाज का आरक्षण काटकर दिया गया है.
गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने तय किया है कि एससी एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर किसी को हाथ लगाने नहीं देंगे.उन्होंने लालू प्रसाद से सवाल किया कि उन्होंने 15 साल बिहार में शासन किया, चार साल केंद्र में रहे लेकिन वे और राहुल गांधी ने बिहार के जन नायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने की बात तक नहीं की। परंतु नरेंद्र मोदी की सरकार ने उन्हें भारत रत्न देकर उनका सम्मान बढ़ाया है.
उन्होंने प्रधानमंत्री के दस साल के शासन काल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र ने देश के 80 करोड़ लोगों को 5 किलो मुफ्त में अनाज दिया, 12 करोड़ घरों में शाैचालय बनवाया, 4 करोड़ गरीबों को घर एवं 10 करोड़ घरों में उज्जवला योजना के तहत सिलिंडर गैस की सुविधा दी. इसके अलावे 14 करोड़ घरों तक नल जल योजना का लाभ दिया और 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ देकर निशुल्क इलाज कराया. वही काराकाट में एक लाख छप्पन हजार गरीबों को घर, 5 लाख गैस सिलिंडर, 7 लाख 31 हजार लोगों को मुफ्त अनाज, 8 लाख घरों को नल जल एवं 6 लाख 20 हजार लोगों को निशुल्क दवा देकर उनका इलाज कराया.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में औरंगाबाद,बारुण, रफीगंज एवं गुरारू में ओवरब्रिज बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग को लंबा किया. जिससे वाराणसी कोलकाता कोरिडोर में काराकाट भी शामिल हो गया. उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है,उससे पाक अधिकृत कश्मीर वापस की बात मत करो. लेकिन नरेंद्र मोदी की सेना ऐसे एटम बम से नहीं डरती. इस मंच से यह ऐलान करती है कि कश्मीर भारत का था, है और रहेगा. हम उसे हर हाल में लेकर रहेंगे.