औरंगाबाद। काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा रविवार की रात नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के बारुण पहुंचे जहां उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं से बात की और आगे की रणनीति तय की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब जवाब दिया। श्री कुशवाहा ने कहा कि चाइना हो या कश्मीर यदि वहां कोई भी सुधार दिख रहा है तो वह सुधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अदभ्य साहस और प्रबल इच्छाशक्ति की बदौलत ही दिखाई दे रहा है।
यूपीए की सरकार में काश्मीर के क्या हालत थे और आज क्या है यह दुनिया देख रही है। धारा 370 हटने की किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने धारा 370 को हटाकर पूरे विश्व को अपनी ताकत का एहसास कराया। वही स्थिति चाइना की है। पहले और आज के भारत में काफी अंतर है। देश की बागडोर ऐसे व्यक्ति के हाथ में है जो देश की विध्वंसकारी शक्तियों के साथ समझौता नहीं करना जानता।
विपक्ष के हिन्दू मुस्लिम के बीच विभेद पैदा करने वाले आरोप पर उन्होंने बताया कि तीन तलाक कानून से किस संप्रदाय की महिलाओं को फायदा हो रहा है। फ्री राशन, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत के साथ साथ केंद्र द्वारा जनहित में चलाई जा रही जितनी भी योजनाएं है क्या उसका फायदा सिर्फ हिन्दू को मिल रहा है। क्या मुस्लिम इससे प्रभावित नहीं है। विपक्ष के पास न कोई नीति है और न ही कोई सिद्धांत बस अनर्गल आरोप लगाकर देश की जनता को गुमराह कर रही है।
नरेंद्र मोदी है तभी किसी भी विवाद का समाधान हुआ और आगे भी होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष भी अब मान चुका है कि देश में नरेंद्र मोदी की ही सरकार बनेगी,इसमें कोई किंतु परंतु की बात ही नहीं। तेजस्वी यादव के लैंड फॉर जॉब मामले पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी की सफाई में कोई दम नहीं है क्योंकि यह प्रमाणित हो चुका है और कानून इसमें अपना काम कर रहा है।
कभी काराकाट के प्रगति की पहचान रही डालमिया नगर फैक्ट्री के बंद होने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद रहा तो बंद पड़ा यह फैक्ट्री खुलेगा और यदि ऐसा नहीं हुआ तो 2029 में वे लोगों से वोट नहीं मागेंगे। इसके अलावे पाइपलाइन में जितने कार्य है सभी पूरे होंगे।
बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत केंद्र सरकार 10 लाख का ऋण प्रदान कर रही है ताकि युवाओं की बेरोजगारी दूर हो और नरेंद्र मोदी इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने जा रहे हैं। उद्योग धंधे लगने से एक नहीं एक साथ सैकड़े लोगों की बेरोजगारी दूर होती है और सरकार इस पर काम कर भी रही है। उन्होंने कहा कि अपने मंत्रित्व काल में उन्होंने एक केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की। आगे भी एक और केंद्रीय विद्यालय इस क्षेत्र को प्राप्त होगा।