औरंगाबाद में पैक्स चुनाव के लिए चार प्रखंडों में पहले चरण का मतदान शुरू,सुरक्षा के व्यापक प्रबंध,मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की उमड़ी भीड़

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। जिले के चार प्रखंडों देव, मदनपुर, नबीनगर एवं कुटुंबा में प्रथम चरण के लिए पैक्स चुनाव के मतदान की प्रक्रिया मंगलवार की सुबह सात बजे से शुरू हो गई। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी और लोकतंत्र के इस निकाय चुनाव में अपनी भागीदारी निभाने में सभी मतदाता काफी उत्साहित दिखें।

- Advertisement -
Ad image

हालांकि मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होनी थी लेकिन महिला हो या पुरुष नित्य क्रिया से निवृत होने के बाद सबसे पहला काम मतदान करना समझा और साढ़े पांच बजे से ही सभी अपने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे। मतदाताओं में सही एवं उपयुक्त पैक्स अध्यक्ष चुनने को लेकर उत्साह चरम पर दिखा। युवाओं के साथ साथ बुजुर्गो में भी मतदान करने का जुनून देखा गया।

मतदान को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि चारों प्रखंड के सभी बूथों पर मतदाताओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है। जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं से मतदान के अधिकार का हर हाल में पालन करने का आग्रह किया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होंने बताया कि सभी बूथों एवं मतदान केंद्रों तक जाने वाली सड़कों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है और सुबह से वरीय पदाधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से शुरू हुआ यह मतदान शाम तीन बजे तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि इस चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए गुलाबी, सामान्य कोटि सदस्य पद के लिए पीला, अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए आसमानी, पिछड़ वर्ग सदस्य के लिए हरा तथा अति पिछड़ा वर्ग सदस्य हेतु उजला रंग का बैलेट पेपर है।

Share this Article

You cannot copy content of this page