औरंगाबाद। 19 अप्रैल से 1 जून तक कुल सात चरणों में संपन्न हुई 18 वीं लोकसभा चुनाव में जीत और हार के आंकलन किए जा रहे है। बूथों तक प्राप्त वोटों से भी प्रत्याशी अपनी पकड़ और कमजोर हुई स्थिति की समीक्षा कर रहे है। लेकिन औरंगाबाद लोकसभा चुनाव में मतगणना के बाद राजद प्रत्याशी के 79111 मतों से हुई जीत ने कई राजनीतिक मिथकों को तोड़ दिया है और यह जीत वर्ष 1952 से चली आ रही चुनाव की इस क्षेत्र की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है।
औरंगाबाद लोकसभा में गया के तीन गुरुआ, इमामगंज और टिकारी तथा औरंगाबाद के रफीगंज, कुटुंबा और औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं। सभी छह विधानसभा क्षेत्रों का आंकलन किया जय तो सभी विधान सभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी रहे अभय कुशवाहा ने बीजेपी प्रत्याशी रहे सुशील कुमार सिंह को कड़ी शिकस्त दी।
औरंगाबाद लोकसभा के रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद से ही माना जा रहा था कि यहां से बीजेपी प्रत्याशी की हार बड़े अंतर से होगी और हुआ भी यही। यहां से राजद प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह को 19786 मतों से पराजित किया। इस विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी को 85786 तथा बीजेपी प्रत्याशी को 65980 मत प्राप्त हुए।
औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के कुटुंबा विधानसभा में ऐसा माना जा रहा था कि यहां जीत का अंतर कुछ कम रहेगा। लेकिन बीजेपी प्रत्याशी को बढ़त मिलेगी। परंतु इस विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को भारी अंतर 21433 मतों से पराजित किया। इस विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी ने 74835 तथा बीजेपी प्रत्याशी को 53402 मत प्राप्त हुए।
औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में भी बीजेपी प्रत्याशी को कम अंतर से ही जीत के अनुमान लगाए जा रहे थे। लेकिन यहां से भी राजद प्रत्याशी ने अच्छी बढ़त प्राप्त की और अपने प्रतिद्वंदी को उन्हीं के गढ़ में 19067 मतों से पराजित कर सारे समीकरण को धराशाई कर दिया। इस विधानसभा में राजद प्रत्याशी को 84741 तथा बीजेपी प्रत्याशी को 65774 मत प्राप्त हुए।
गया जिले के इमामगंज विधानसभा को लेकर मतगणना से पूर्व यही चर्चा थी कि यहां से बीजेपी प्रत्याशी को अच्छी बढ़त प्राप्त होगी। यहां से जीत के अंतर को 15 हजार से अधिक माना गया था। लेकिन मतगणना के बाद आए परिणाम ने जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस विधानसभा में राजद प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को मामूली अंतर 2628 मतों से पराजित किया। इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी को 70899 तथा बीजेपी प्रत्याशी को 68271 मत प्राप्त हुए।
टेकारी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी की पिछले वर्ष के अंतर से कम यानी लगभग 10 हजार से जीत के अनुमान लगाए जा रहे थे। मगर इस विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी को जितने अंतर से जीत के अनुमान लगाए जा रहे थे लगभग उतने ही अंतर से हार का सामना करना पड़ा। यहां से राजद प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को 9242 मतों से पराजित किया। इस क्षेत्र में रज्जद प्रत्याशी ने 75712 तथा बीजेपी प्रत्याशी ने 66470 मत प्राप्त किए।
गुरुआ विधानसभा से बीजेपी बराबरी के संघर्ष को मानकर चल रही थी यहां जीत भी और हार भी होने की चर्चा थी। लेकिन मतगणना के बाद प्राप्त परिणाम में राजद प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को 6970 मतों से पराजित किया। इस विधानसभा में राजद को 71892 तथा बीजेपी को 64922 मत प्राप्त हुए।
पोस्टल बैलेट में भी इस बार बीजेपी औरंगाबाद लोकसभा में राजद प्रत्याशी से पिछड़ गई। पोस्टल बैलेट के परिणाम के अनुसार राजद को 1722 तथा बीजेपी को 1637 मत प्राप्त हुए। पोस्टल बैलेट में भी 85 मतों से राजद प्रत्याशी ने जीत हासिल की। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी को 465567 तथा बीजेपी प्रत्याशी को 386456 मत प्राप्त हुए। जबकि 2019 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को 431541 मत प्राप्त हुए थे।