औरंगाबाद: नशा करने के लिए जब कुछ नही मिला तो रविवार की सुबह 32 वर्षीय एक युवक ने गुस्सा कर खुद की इलाज वाली दवा की 50 गोली एक साथ सेवन कर ली। जिससे युवक की स्थिति बिगड़ गई और उसे लेकर इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक की पहचान शहर के ही कर्मा रोड बिजली ऑफिस के समीप के रहने वाले बुद्घनाथ सिंह के पुत्र बबलू सिंह के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार युवक खटाल चलाने के कार्य में लगा हुआ था। सदर अस्पताल अपने पति के साथ पहुंची बबलू की पत्नी सोनम सिंह ने बताया कि नशा छुड़ाने को लेकर इनका इलाज रांची में चल रहा था। शुक्रवार को ही डॉक्टर से दिखा कर घर लौटी थी।आज सुबह उन्होंने अपना काम किया और सबसे बढ़िया से बात किया। थोड़ी देर के बाद जानकारी मिली कि उन्होंने पहले तो दीवार पर पटकर अपना सर फोड़ लिया और चिकित्सक द्वारा दी गए सभी गोलियां एक साथ खा ली। जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई।
इस संबंध में सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि नशा छुड़ाने के लिए जिनका उपचार चल रहा है।उन्हे इस दौरान विशेष देखभाल में रखा जाता है।क्योंकि कभी भी वे नशा नहीं मिल पाने में आक्रामक हो जाते हैं और उस अवस्था में वे कुछ भी कर सकते है।युवक बबलू के साथ भी वही हुआ होगा।