काठमांडू। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नेपाल एनएचआरआई के एशिया प्रशांत फोरम के साथ समन्वय में आज मंगलवार से काठमांडू में ’राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों में लैङ्गिक समावेशीकरण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा उद्घाटन किया गया है।
सम्मेलन में एशिया प्रशांत क्षेत्र के भारत सहित 19 देशों के 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
नेपाल के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा आयोजित सम्मेलन में आयोग के अध्यक्ष तप बहादुर मगर ने बताया कि विश्व में व्यापक लैङ्गिक असमानता को कम करने के उद्देश्य से इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
सम्मेलन में महिला, बाल एवं वरिष्ठ नागरिक मंत्री नवल किशोर शाह सुदी, राष्ट्रिय महिला आयोग की अध्यक्ष कमला पराजुली,राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग की सदस्य डा लिली थापा, संयुक्त राष्ट्र सङ्घीय विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) नेपाल का आवासीय प्रतिनिधि क्योको योकोसु,राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के विश्व मंच की अध्यक्ष मरियम अब्दुल्ला अल अतियात ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से अपना मन्तव्य रखा सम्मेलन सितंबर 5 तक चलेगा।