औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के नदी घाटी कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय के कंप्यूटर लैब से मॉनिटर एवं इससे अन्य सामग्री चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इससे सम्बंधित एक आवेदन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी द्वारा नगर थाने में दी गई है और अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
सोमवार को जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी ने बताया कि जब वह सुबह 9:00 बजे विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ पहुंची तब बाहर का गेट बंद था. ताला खोलकर कैंपस में आई तो देखा कि कंप्यूटर लैब का ताला टूटा हुआ है और लैब का दरवाजा खुला हुआ है.
शिक्षकों के साथ जब जाकर वहां देखी तो लैब से चार मॉनिटर, एक वेब कैमरा, तीन हेडफोन, दो माउस, इनवर्टर की तीन बैटरी चोरी चले गए थे. इसके अलावा चोरों द्वारा सात हेडफोन के साथ-साथ वायरिंग एवं अन्य सामग्रियां क्षतिग्रस्त कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई के लिए नगर थाना में आवेदन दिया गया है.
नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि विद्यालय में चोरी की सूचना प्राप्त हुई है और इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.