औरंगाबाद।हवस की आग इंसान को राक्षस बना देती है और उसे वह सब करने को मजबूर कर देती है जिसे समाज कभी भी स्वीकार नहीं करता.ऐसा ही एक मामला दाउदनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है.जहां एक पांच वर्षीय मासूम के साथ एक युवक द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार किए जाने की बात सामने आई है.मामला शुक्रवार की दोपहर की ही बताई जा रही है.
युवक के द्वारा किए गए अप्राकृतिक यौनाचार का शिकार हुए मासूम को दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे शनिवार को सदर अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे. जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है.सदर अस्पताल में बच्चे को लेकर पहुंचे उसके पिता ने बताया कि घटना गांव का ही एक युवक ताड़ का फल खाने को कह कर नहर की झाड़ी तरफ लेकर गया.
इसके बाद झाड़ी में उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. जिसके बाद वह मासूम चीखते चिल्लाते हुए घर आकर इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर जब मासूम के पिता पूछताछ के लिए उसके घर गए तो सभी लोग लाठी-डंडे से लैस होकर हमला बोल दिया.
मामले के संबंध में दाउदनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गिरींद्र सिंह ने बताया कि एक मासूम के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें उसी गांव के सिंकू कुमार नाम के युवक को आरोपित बनाया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.