औरंगाबाद. नगर थाना क्षेत्र के सिन्हा कॉलेज के समीप पूर्व से चली आ रही मंदिर के रास्ता विवाद को लेकर औरंगाबाद से घर लौटते समय रास्ता रोककर कुछ दबंगों ने बाइक सवार दो व्यक्तियों पर हमला कर दिया, जिससे दो लोग जख्मी हो गए. जख्मीयों में मदनपुर थाना क्षेत्र के वार टोले गरन्डा गांव निवासी 48 वर्षीय विजय कुमार शर्मा एवं 44 वर्षीय अजय कुमार शर्मा शामिल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गरन्डा गांव में एक वर्ष से मंदिर के रास्ता को लेकर विवाद चल रहा है. ग्रामीणों के द्वारा रास्ते का रजिस्ट्री भी कराया जा चुका है. लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति रास्ते को जबरदस्ती कब्जा करना चाहता है. उसी कारण से अजय और विजय को बार बार धमकी दी जाती थी. कई बार पहले भी मारपीट की घटना घटी. लेकिन उस दौरान किसी तरह मामले को सुलझा दिया गया था. उसी विवाद को लेकर अजय और विजय सहित कुछ ग्रामीणों पर एससी एसटी एक्ट लगाया गया.
अनुसूचित थाना से मामले को लेकर सूचना दी गयी थी. थाना से सुझाव कर दोनो बाइक से घर लौट रहे थे. तभी मछली मार्केट के समीप से पूछ लोग पीछा करने लगे. जैसे ही सिन्हा कॉलेज के समीप पहुंचे तभी सभी लोगो ने मारपीट की. कुछ देर बाद ऑटो से और लोग उतरें और तलवार व लोहे की रॉड से हमला कर दिया. वही विजय के पास रहे लगभग 60 हजार रुपया व बाइक की चाभी छीन ली. अजय और विजय किसी तरह जान बचाते हुए खेत बधार की ओर भागे.
किसी तरह एक दुकान के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है. नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि मारपीट मामले की सूचना मिली है. फिलहाल दोनों का इलाज करवाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.