रंगदारी नहीं मिली तो शराब के नशे में युवक नें बस में लगा दी आग

3 Min Read
- विज्ञापन-

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिला में रंगदारी नही देने पर एक युवक ने शराब के नशे में सड़क के किनारे खड़ी बस में आग लगा दी। जिसके बाद पूरा बस धू-धूकर जल गई।बस में लगी आग को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को देते हुए आग पर काबू पाने का कोशिश किया। लेकिन आग तेज होने के कारण सफलता हासिल नही हुई। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

- Advertisement -
Ad image

तबतक पूरा गाड़ी जलकर गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस संचालक के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। बस संचालक निरंजन कुमार ने कहा कि पोखराम गांव निवासी मुन्ना चौधरी शराब पीने के लिए 11हजार की रंगदारी की मांग कर रहा था। आज सुबह से ही शराब के नशे में टूल था। जैसे ही शाम में बस के पास आया मुन्ना चौधरी गाली गलौज करते हुए रस्सी में बांधकर मारने की धमकी देने लगा।

इसके बाद मैं किसी वहां से जान बचाकर भागने लगा और मुन्ना चौधरी को कहा कि मैं इसकी शिकायत थाना में करूंगा। इसके बाद वह मेरा पीछा करता कुछ दूर गया। जिसके बाद वह वापस लौट आया और हमारी खड़ी गाड़ी में आग लगा दिया। जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त गाड़ी में कोई नही था। हमारी बस बिरौल-सुपौल से पटना जाती है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वही अग्निशमन विभाग के कर्मी राहुल कुमार ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिल की पटनिया सिनेमा चौक के पास बस में आग लगी हुई है। सूचना मिलने के बाद हमलोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बस बस में आग लगी हुई है इसके बाद हम लोगों ने आग पर काबू पाया।

वहीं उन्होंने बताया कि जिस वक्त अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची उस वक्त बस खाली था और के अंदर से आग की तेज लपटे और धुंआ निकल रहा था। जिसके बाद हमलोगों ने आग पर काबू पाया। वहीं उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग से पूछताछ के दौरान पता चला है कि किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page