औरंगाबाद: सोशल मीडिया पर एक विडियो काफी तेजी से वायरल हों रहा है जिसमें एक व्यक्ति छात्रों से पैसा लेता नज़र आ रहा हैं. दरअसल यह विडियो जिला मुख्यालय स्थित एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राम लखन सिंह यादव कॉलेज का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार इन दिनों स्नातक पार्ट वन का प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहा है जिसके एवज में कॉलेज के ही फिजिक्स डिपार्टमेंट में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी राम सज्जन राम द्वारा छात्रों से पैसा मांगा जा रहा है.
गौरतलब हो कि राम सज्जन राम दो साल पहले कॉलेज में स्वीपर का कार्य करते थे. लेकिन कॉलेज में कर्मचारी की कमी होने के कारण फिलहाल उन्हें फिजिक्स विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पड़ पर पदस्थापित किया गया. इसके पूर्व भी उनका छात्रों से अवैध पैसा लेने का विडियो वायरल हुआ था. लेकिन तब उन पर कोई ठोस कार्रवाई न होने से उनका एक और विडियो वायरल हों रहा हैं जिसमें वह बेखौफ अवैध वसूली कर रहे हैं.
फिलहाल विडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आखिर किस प्रकार से राम सज्जन छात्रा को डांटकर उससे जबरन 200 रूपये ले रहे हैं. जब छात्रा पैसा देने से इनकार करती है तो कॉपी उसे नही दिया जाता है. हालांकि जब छात्रों ने इसका विरोध किया तो राम सज्जन ने उन्हें परिक्षा में फेल करने की धमकी भी दी. इस घटना की शिकायत जब कॉलेज के प्राचार्य से किया तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए राम सज्जन को फिलहाल सेवा से मुक्त कर दिया गया है.
वहीं इस दौरान छात्रों से लिए गए पैसे भी वापास करवाएं गए. हालांकि इस वीडियो से सम्बंधित जानकारी लेने के लिए जब रामलखन सिंह यादव कॉलेज से सम्पर्क की गई तो उनसे संपर्क न हो सका. ऐसी पूर्व में भी कई बार हुआ है जब भी कॉलेज में कोई समस्या होती है तो प्राचार्य भाग खड़े होते है. कॉलेज के बड़ा बाबू जनार्धन सिंह ने बताया कि छात्रा से पैसा लेने के आरोप में रामसज्जन को हटा दिया गया है.
उन्होंने कहा कि अभी कॉलेज में कर्मचारियों की जरूरत है.पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी कॉलेज में मौजूद नही है. इसी कारण से निचले स्तर के कर्मचारियों को बुलाकर काम करवाया जाता है. छात्र संघ सचिव राहुल राज ने बताया कि यादव कॉलेज में हमेशा छात्रों से जबरदस्ती पैसा लिया जाता है. अवैध वसूली को लेकर यह कॉलेज हमेशा सुर्खियों में रहा है. बावजूद इसके कोई ठोस कदम नही लिया जाता है. जिस कर्मचारी को जो कार्य दिया गया है.
उस कर्मचारी से वह काम न कराकर दूसरे काम के लिए बैठा दिया जाता है. जिससे पहला काम तो बाधित होता ही है और अवैध वसूली के कारण कॉलेज का भी नाम बदनाम होता है. अगर कॉलेज की यही स्थिति रही तो छात्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. शिक्षा के मंदिर में छात्रों के साथ गलत किया जा रहा है. पूर्व में भी कई बार वीडियो वायरल हुआ लेकिन आजतक कॉलेज के हालात नही सुधरें.