औरंगाबाद: रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के जमहरिया हाई स्कूल में ग्यारहवीं की त्रैमासिक परीक्षा देने गया छात्र लापता हो गया. लापता छात्र की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव निवासी अशोक शर्मा के पुत्र हरिओम कुमार के रूप में हुई है.
लापता छात्र के पिता अशोक शर्मा ने बताया कि हरिओम मंगलवार की सुबह दस बजे घर से परीक्षा देने जमहरिया हाई स्कूल के लिए निकला था. एक घंटे के अंतराल में उसे मदनपुर स्थित एक मॉल के सीसीटीवी कैमरे में पैदल जाते हुए देखा गया. उसका परीक्षा दूसरी पाली में था.
परीक्षा के बाद वह जब रात तक घर नही लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहि भी उसका पता नही चल सका. जाप प्रदेश महासचिव विजय यादव उर्फ गोलू ने बताया कि छात्र की खोजबीन के लिए जिले के सभी थानों को सूचना दी गयी है. फिलहाल मदनपुर थाना को आवेदन दिया गया है.