औरंगाबाद। महज 19 वर्ष में अपराध की दुनियां में अपना नाम बनाने वाले कुख्यात अपराधी को नबीनगर की टंडवा पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।इस संबंध में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमानुल्लाह खां ने रविवार की शाम एक प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी अभिषेक विश्वकर्मा(19) टंडवा थाना क्षेत्र के गजना गांव में कोई बड़ा अपराध करने की योजना से पिस्टल के साथ घूम रहा है।
सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। पुलिस के गांव में पहुंचने की सूचना मिलते ही वह भागने की कोशिश करने लगा।लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा उसे खदेड़कर दबोच लिया गया। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभिषेक कुमार विश्वकर्मा झारखंड राज्य के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बेनी कला गांव निवासी रमेश विश्वकर्मा का पुत्र है।
इसके पास से एक देसी लोडेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं एक रियलमी कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि यह एक कुख्यात अपराधी है जो झारखंड से आकर बिहार झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध करता है और अपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद झारखंड में जाकर छुप जाता है। इसके विरुद्ध टंडवा थाना में 113/23 दर्ज है।
जिसमे उसके द्वारा हथियार के बल पर छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था और पुलिस उसी मामले में इसकी तलाश कर रही थी और आज यह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े जाने के बाद अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहयोग एवं अभिषेक कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के उपरांत छापेमारी करते हुए उक्त मामले में लूटे गए दो मोबाइल,एक टैब, आवेदक का आधार कार्ड, एटीएम, पैन कार्ड एवं आवेदक के बहन का लूटा हुआ पर्स तथा अन्य कागजात बरामद किया गया।
गिरफ्तारी के बाद अभिषेक के विरुद्ध टंडवा थाना में 116/23 दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कारवाई की जा रही है।