आवारा पशुओं को गोशाला ले जाने के दौरान सब्जी मंडी के समीप हुए हमले मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। शनिवार की रात सब्जी मंडी से लेकर रमेश चौक तक सड़को पर रह रहे आवारा पशुओं को गया स्थित गोशाला के लिए ले जाए जाने के क्रम में नगर परिषद एवं गो ज्ञान फाउंडेशन की टीम पर 50 की संख्या में आए असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए हमला मामले में नगर थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।

- Advertisement -
Ad image

 

गिरफ्तार आरोपियों में कुरैशी मुहल्ला निवासी मुस्लिम कुरैशी के पुत्र शमशेर आलम, मोनिन कुरैशी, ताज कुरैशी के पुत्र मो. इशान एवं मो. कलाम के पुत्र मो. दानिश शामिल है। इस मामले में नगर थानाध्यक्ष के तरफ से भी अलग से भी एक प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमे कुछ ज्ञात एवं कुछ अज्ञात लोगों पर पुलिस बल के साथ जबरदस्ती करने एवं उन्हें घायल करने का आरोप लगा है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

 

गौरतलब है कि इस घटना में आठ लोग घायल हो गए थे जिनका इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में करवाया गया। मारपीट के दौरान आरोपी सभी आवारा पशुओं को छुड़ाकर फरार हो गए थे। इसके बाद घटना को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। तत्पश्चात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन चारों आरोपियों को धर दबोचा और शेष की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page