औरंगाबाद: ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरा लख गांव में पांच फीट रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट व गोलीबारी की घटना घटी जिसमे छह लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में 42 वर्षीय इंदीवर प्रसाद, 55 वर्षीय चन्द्रमौली प्रसाद, 67 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद, 35 वर्षीय दुर्गा लाल, 22 वर्षीय आशुतोष कुमार एवं 64 वर्षीय दिनेश प्रसाद शामिल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसी गांव मे पड़ोसी के साथ कई वर्षों से पांच फीट रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. उस रास्ते से सिर्फ पड़ोसी ही आते जाते रहते है. उसी रास्ते पर कूड़ा कचड़ा का ढेर लगा रखा है. रास्ते को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर के निर्देश पर ओबरा अंचल अमीन के द्वारा फैसला भी हो गया. इसके बाद भी पड़ोसी के द्वारा आने जाने के लिए रास्ता नही खोला गया.
रास्ते को लेकर भी कई बार जान से मारने की धमकी दी जाती थी. मंगलवार की रात चन्द्रमौली प्रसाद और दुर्गा लाल दुकान से चना खरीद रहे थे. तभी प्लानिंग के तहत दस की संख्या लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से लैश होकर पहुंचे और हमला कर दिया. मारपीट देख बचाने आये लोगो पर भी हमला किया. जब सभी लोग पिटाई की डर से घर का दरवाजा बंद कर लिया तो सभी लोग दरवाजे पर भी हमला किया और उसी जगह पर दो राउंड फायरिंग भी की.
घटना के बाद ग्रामीणों व परिजनों के माध्यम से सभी को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में भर्ती कराया गया जहां से बुधवार की सुबह सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां सभी इलाजरत है. घटना के सम्बंध में ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि डिहरा लख गांव में मारपीट की सूचना मिली है. जख्मियों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की कार्रवाई की जा रही है.