औरंगाबाद। नबीनगर की नाबालिग छात्रा की हत्या की गुत्थी आज शनिवार को 17 दिन बाद पुलिस ने सुलझा ली है और इसकी जानकारी पुलिस कक्ष में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने मीडिया के साथ साझा किया है और पूरे मामले की जानकारी दी है।
प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि छात्रा की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार युवकों में नबीनगर के कोशडीहरा निवासी दिलीप सिंह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह और राकेश कुमार सिंह है। ये दोनो नबीनगर में ही स्थित बबलू चंदा गेस्ट हाउस के संचालक है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि नाबालिग छात्रा को गेस्ट हाउस में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को ऑल्टो कार की डिक्की में रखकर साक्ष्य छुपाने की नियत से इंद्रपुरी बराज में फेंक दिया गया।
एसपी ने बताया कि 12 जून को छात्र के अपहरण किए जाने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी और 13 जून को शव की बरामदगी हुई। तत्पश्चात एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व वैज्ञानिक अनुसंधान, तकनीकी साक्ष्यों एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांड का उद्भेदन किया गया।