औरंगाबाद: यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में आहूत बिहार बंद के दौरान औरंगाबाद के ओबरा में स्थानीय युवाओं ने एनएच 139 को न सिर्फ सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि उसे सम्मान के साथ रिहा कराने को लेकर आवाज बुलंद की।
युवाओं के द्वारा किए गए जाम से पटना औरंगाबाद का राष्ट्रीय राजमार्ग घंटों तक जाम रहा और इस मार्ग से गुजरने वाले हलकान रहें। सड़क जाम कर रहे युवाओं ने कहा कि यदि मनीष को बिहार सरकार रिहा नही करती है तो यह आंदोलन और भी तीव्र होगा। युवाओं ने कहा कि मनीष ने सच्चाई दिखाने का काम किया।
उन्होंने बिहार के मजदूरों की स्थिति दिखाई। जिसे सरकार पचा नहीं पा रही है और उसके आवाज को बंद करने के लिए गिरफ्तारी की कारवाई की गई जो बेहद ही निंदनीय है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सरकार मनीष के साथ ऐसा कार्य कर रही है जैसे वह कोई आतंकवादी हो। सरकार के इस हारकर को युवा बर्दास्त नही करेगा। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री को अपना संदेश पहुंचाने के लिए थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
इस बंदी में मुख्य रूप से अभिषेक पांडेय, विमलेश कुमार, दिपक कुमार, सन्नी शर्मा, उत्सव भूमि, राहुल पांडेय, चेतक सिंह, सिन्टु शर्मा, अकाश प्रताप, विनित कुमार, सेवानिवृत शिक्षक कमलेश कुमार विकल, सहजानंद कुमार शामिल रहे।