औरंगाबाद। पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित बड़ा बाजार थाना क्षेत्र की एक प्रतिष्ठित स्वर्ण आभूषण दुकान से 502 ग्राम सोने की चोरी कर फरार हुए चोर को कोलकाता क्राइम ब्रांच की टीम ने अंबा पुलिस के सहयोग से रविवार(12 मई) की देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। वही गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर पुलिस ने अंबा बाजार के एक स्वर्ण व्यवसाई को भी उसके प्रतिष्ठान शिवमणि ज्वेलर्स से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार चोर की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी संजय कुमार सिंह के पुत्र गुड्डू कुमार एवं चोरी की सोना खरीदने वाले स्वर्ण व्यवसाई की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के बभंडी गांव निवासी रामाशंकर वर्मा के पुत्र निरंजन कुमार वर्मा उर्फ गुड्डू के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डू एवं रसलपुर गांव निवासी गुड्डू पश्चिम बंगाल के कोलकाता बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के एक बड़े एक ज़ेवर दुकान में काम करता था और बीते दिनों वहां से 500 ग्राम सोना चोरी कर फरार हो गया था।
घटना को लेकर ज़ेवर दुकान के मालिक ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की छानबीन में पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने अनुसंधान के क्रम में गुड्डू को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसने चोरी में अपनी संलिप्तता कुबूल की और चोरी के सोने को कहां बेचा उसकी भी जानकारी दी।
इस संदर्भ में औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने सोमवार को बताया कि रविवार को कोलकाता बड़ा बाजार की पुलिस 502 ग्राम सोना चोरी मामले में वांछित अभियुक्त गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लेकर अंबा थाना पहुंची।
गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर कांड से संबंधित अन्य अभियुक्त निरंजन कुमार वर्मा उर्फ गुड्डू को उसके अंबा बाजार स्थित शिवमणि ज्वेलर्स से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद कोलकाता पुलिस अभियुक्त अपने साथ लेकर चली गई।