कैफे में घुसकर अपराधियों ने की चाकूबाजी, कैफे संचालक समेत दो जख्मी

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद. शहर के यादव कॉलेज के समीप सोमवार की दोपहर साइबर कैफे में फॉर्म भरने को लेकर चाकूबाजी की घटना घटी. इस घटना में कैफे संचालक समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मियों में नबीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अशोक मेहता के 24 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार उर्फ रितिक व बारुण थाना क्षेत्र के कचनपुर टोले मूंगयाठी बिगहा निवासी राजेन्द्र मेहता के 22 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार शामिल है.

- Advertisement -
Ad image

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर मुहल्ले स्थित यादव कॉलेज के समीप एक रितिक कैफे है. उसी कैफे पर बीए पार्ट-2 व सीबीएसई का फॉर्म भरा जा रहा था. कैफे में पहले से ही भारी संख्या में छात्रों की भीड़ उमड़ी हुई थी. तभी शाहपुर के ही चार युवक झगड़ा करने की फिराक में कैफे के अंदर घुसे और जल्दीबाजी में फॉर्म भरने को कहा. कैफे संचालक मिथुन उर्फ रितिक के द्वारा फॉर्म भरने के लिए दस मिनट रुकने को कहा गया.

इसी बात को लेकर जान से मारने की धमकी देने लगे और कैफे संचालक व उसके सहयोगी को दुकान से बाहर खिंचकर आलोक के पीठ में चाकू गोद दिया और लाठी डंडे व बेल्ट से दोनो के ऊपर हमला कर दिया जिससे मिथुन की एक अंगुली टूट गयी और दोनो को गंभीर चोटें आई है.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

घटना के बाद आसपास के आम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. वैसे इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दे दी गयी है.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page