जमीनी विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर वृद्ध की हत्या, 10 दिन बाद पीएमसीएच में तोड़ा दम

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद: नाली विवाद में हुए मारपीट में दस दिनों से अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे वृद्ध की पटना के पीएमसीएच में मौत हो गया. मृतक की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी तपेश्वर सिंह के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जून को गांव के ही कुछ लोग नाली के ढक्कन को लेकर जा रहे थे. उसी में उन्होंने ढक्कन ले जाने से मना किया. जिसके बाद दोनो के बीच बहसबाजी हुई. धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ लिया तभी सभी लोगो ने लाठी-डंडे, लोहे की सरिया व कुदाल के पासे से मारकर जख्मी कर दिया.

- Advertisement -
Ad image

इलाज के दौरान पीएमसीएच में तोड़ा दम: घटना के बाद परिजनों के माध्यम से किसी तरह बीच-बचाव कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल में भी इलाज की उचित व्यवस्था न होने के कारण स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया जहां बुधवार की दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन चीत्कार उठे. इसके बाद परिजन शव को लेकर हसपुरा थाना पहुंचे जहां की पुलिस शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया.

मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस: घटना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है. घटना के संबंध में हसपुरा थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मारपीट मामले में पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. लेकिन इलाज के दौरान बुधवार की दोपहर पटना के पीएमसीएच अस्पताल में वृद्ध की मौत हो गई. पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page